शिमला: बदंर ने छीना 75 हजार रुपये से भरा बैग …..

शिमला: राजधानी शिमला में आय दिन बंदर लोगों के साथ छीना झपटी करते रहते हैं। गुरुवार को शिमला के माल रोड पर एक व्यक्ति के हाथ से बंदर ने पैसों से भरा बैग छीन लिया। बंदर बीएसएनएल कार्यालय की छत पर जाकर बैठ गया। उसने बैग से पैसे निकाले और जमीन पर फैंक दिए। जब उक्त व्यक्ति ने पैसे उठाए तो उसमें 71 हजार रुपए ही सही हालत में थे, जबकि 4 हजार रुपए बंदर ने फाड़ दिए थे।

जानकारी अनुसार, उक्त व्यक्ति BSNL ऑफिस के लिए जा रहा था। बिजली का बिल जमा करवाना था। जैसे ही बीएसएनएल के ऑफिस के समीप पहुंचे, वैसे ही बंदर हाथों से नोटों से भरा बैग छीनकर भाग गया। देखते ही देखते बीएसएनएल कार्यालय के अंदर और बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दुकानदारों और नगम निगम के कर्मचारियों ने भी बैग वापस लेने के काफी कोशिश की। बैग में 75 हजार रुपये थे। बताया जा रहा है कि बंदर कार्यालय की छत पर जाकर बैठ गया। कुछ नोट उसने फाड़कर नीचें फेंक दिए। 70 हजार रुपये मिल गए हैं जबकि 4 हजार रुपए बंदर ने फाड़ दिए थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed