रामपुर: EVM मामले में निलंबित 6 कर्मियों के समर्थन में आया कर्मचारी संघ

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए मतदान हुए। शनिवार देर रात शिमला जिले की रामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक निजी वाहन में ईवीएम (EVM) ले जाने का मामला सामने आया। इस मामले में अब चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बूथ नंबर-49 दत्तनगर में तैनात 6 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था। अब इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कर्मचारी संघ उनके समर्थन में आ गए हैं। हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने निर्वाचन विभाग से उनके प्रति नरमी बरतने की मांग की है।

महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एलडी चौहान ने कहा कि कर्मचारी अपनी चुनाव ड्यूटी ईमानदारी से निभाते हैं और कड़ाके की ठंड तथा भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए ही पोलिंग पार्टी द्वारा जल्दी में EVM जमा करवाने की चाह में ऐसा कदम उठाया गया है। हालांकि चौहान ने माना कि बेशक कानूनन यह गलत है, लेकिन कर्मचारियों द्वारा ऐसा किसी गलत मंशा से ऐसा नहीं किया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed