शिमला: उपायुक्त आदित्य नेगी ने लोगों से की अपने मत का प्रयोग करने की अपील; जिला में 1044 मतदान केंद्र स्थापित

लोकतंत्र के सफल आयोजन के लिए हर एक मत आवश्यक: डीसी

जिला के सभी मतदाता प्रातः 8 बजे से 5 बजे तक कर सकते है मतदान: आदित्य नेगी

शिमला: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2022 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 12 नवंबर 2022 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान दिवस निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला में कुल 1044 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है सभी मतदान केंद्रों में आधारभूत सुविधाओं का प्रबंध किया जा चुका है, ताकि मतदाताओं को किसी पर की असुविधा न हो।
उन्होंने जिला के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए भी कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मतदान केंद्र में जाकर अपने मत का अवश्य प्रयोग करे। उन्होंने मतदाताओं से यह भी आग्रह किया की बिना किसी प्रलोभन एवं दबाव के मतदान कर निर्वाचन आयोग के नैतिक मतदान अभियान में सहयोग करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed