जिला शिमला में नामांकन की प्रक्रिया 15 दिसम्बर से आरम्भ : उपायुक्त

शिमला: दिनेश मल्होत्रा उपायुक्त शिमला ने आज यहॉ बताया कि जिला शिमला की 363 ग्राम पंचायतों, 10 पंचायत समितियों एवम् 24 जिला परिषद वार्डों के लिए दिनांक 15 दिसम्बर से नामांकन की प्रक्रिया आरम्भ होगी। नामांकन पत्र 15, 16 तथा 17 दिसम्बर 2015 सायं 3.00 बजे तक भरे जा सकेंगे। 18 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे से नामाकन पत्रों की छटनी होगी तथा 21 दिसम्बर को अभ्यर्थी अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं।

पंचायत वार्ड सदस्य, उप-प्रधान तथा प्रधान पद के लिए नामांकन ग्राम पंचायत मुख्यालय/प्रारूप 17 में दिखाए गए स्थान पर होगा तथा पंचायत समिति का नामांकन तहसील/नायब तहसीलदार के समक्ष प्रारूप 17 में दिखाए गए स्थान पर होगा एवम् जिला परिषद सदस्यों का नामांकन सम्बन्धित उप-मण्डलाधिकारी के समक्ष उप-मण्डल कार्यालय में भरा जा सकेगा।

उपायुक्त ने कहा कि समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों, खण्ड मुख्यालयों एवं उप-मण्डलाधिकारी मुख्यालय के लिए नामांकन भरने के समस्त फार्म/स्टेशनरी उपलब्ध करवा दी गई है व यह स्टेशनरी/फार्म सम्बन्धित आरओ/एआरओ से प्राप्त किए जा सकते हैं। मतदाता सूचियों में छूटे हुए नाम दर्ज करने के लिए कुल 3233 प्रार्थना पत्र प्रारूप-2 पर प्राप्त हुए जिनकी सुनवाई करने के उपरान्त   अनुपूरक मतदाता सूचियो की प्रतियां जिला शिमला के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को उपलब्ध करवा दी गई है।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *