CPIM सत्ता के लिए नहीं, बल्कि लोगों की समस्याएं हल करने के लिए चुनाव लड़ रही : सीताराम येचुरी

हिमाचल: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राष्ट्रीय सचिव और पार्टी के स्टार प्रचारक सीताराम येचुरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। बुधवार को सब्जी मंडी मैदान शिमला में चुनावी जनसभा में येचुरी ने कहा कि हिमाचल खासकर शिमला को आज ऐसे प्रत्याशियों को चुनने की जरूरत है, जो जनता की आवाज और मुद्दों को उठा सकें। माकपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिमला से प्रत्याशी टिकेंद्र पंवर के समर्थन में सब्जी मंडी से कृष्णा नगर और लालपानी तक रैली भी निकाली। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। मोदी सरकार के निजीकरण को बढ़ावा देने से रोजगार के अवसर तेजी से घटे हैं। देश में बेरोजगारी कम करने के लिए अधिक सार्वजनिक निवेश जरूरी है। येचुरी ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) देश भर में लागू होनी चाहिए। ओपीएस बंद होने का वामपंथी सरकारों ने पहले भी विरोध किया था। अब भी विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा आज बड़े-बड़े वादे कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता के लिए नहीं, बल्कि लोगों की समस्याएं हल करने के लिए चुनाव लड़ रही है। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed