सचिन पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा….

हिमाचल: कांग्रेस के स्टार प्रचारक और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज शिमला पहुंचे। पायलट ने आज कुटलैहड़ ऊना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। पायलट ने कहा कि पीएम मोदी को हर चौथे दिन यहां आना पड़ता है, गृहमंत्री अमित शाह को हर चौथे दिन सभा करनी पड़ रही है। अगर डबल इंजन की सरकार ने काम किया होता, स्कूल बनाए होते, सड़क बनाई होती, रोजगार दिया होता तो सरकार के काम पर जनता वोट डालती। नए-नए पोशाक पहनकर और भाषण देकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के दम पर चुनाव नहीं जीत सकते। भाजपा नेताओं के भ्रमण से सब साफ हो रहा है कि हिमाचल में कांग्रेस आ रही है। कांग्रेस की एकजुटता से 90 प्रतिशत जीत हो गई है। देश के हालात छिपे नहीं है। 8 साल से भाजपा सरकार है। महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर वादे किए, लेकिन किया कुछ नहीं। रोजगार, महंगाई व अन्य ज्वलंत मुद्दों के प्रश्न पर ध्यान भटकाने का काम करते हैं।

प्रदेश में सड़कों, स्वास्थ्य संस्थानों, बिजली और स्कूलों का हाल बेहाल हो गया। अब पांच साल पूरे होने पर जाते-जाते सरकार ने बिना बजट के सैकड़ों शिलान्यास और लोकार्पण कर दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर हफ्ते हिमाचल आ रहे हैं। अगर भाजपा सरकार में इतना दम होता और प्रदेश में काम किए होते तो प्रधानमंत्री के नाम पर वोट नहीं मांगने पड़ते।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed