बागवानी प्रशिक्षण शिविर संपन्न

बागवानी प्रशिक्षण शिविर संपन्न

शिमला: उद्यान विभाग, हिमाचल प्रदेश, शिमला द्वारा दिनांक एक दिसम्बर से पांच दिसम्बर, 2015 तक फूलों की व्यवसायिक खेती पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आज यहां शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए अशोक कुमार मिश्रा उप निदेशक उद्यान, शिमला ने प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण में भाग लेने पर स्वागत किया तथा उन्हें विभिन्न प्रकार की उपयोगी जानकारी प्रदान की। इस प्रशिक्षण में जिला शिमला के लगभग 25 बागवानों ने हिस्सा लिया।

इसके अतिरिक्त, विभाग द्वारा क्षेत्रीय फल अनुसंधान केंद्र, मशोबरा में भी एक-एक दिन के दो प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए, जिसमें प्रत्येक प्रशिक्षण में 25 नवयुवकों को सेब की प्रूनिंग, ग्राफ्टिंग पर प्रशिक्षित किया गया। इन प्रशिक्षणों में डॉ. वाईएस परमार, औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन व क्षेत्रीय फल अनुसंधान केंद्र, मशोबरा के वैज्ञानिकों ने अपने-अपने विषय पर प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *