चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें: मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग

मनीष गर्ग ने कहा-विधानसभा निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने पर करें विशेष फोक्स 

कार्यक्रम में जिला कांगडा, चम्बा, मण्डी, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कुल्लू, सोलन, सिरमौर व लाहौल स्पीति के रिटर्निंग आफिसर तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने लिया भाग 

धर्मशाला: विधान सभा निर्वाचन -2022 से सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर व सहायक रिटर्निंग आफिसर हेतु चार दिवसीय प्रमाणन कार्यक्रम धर्मशाला के मिनी सचिवालय में शनिवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने प्रतिभागितयों के साथ संवाद करते हुए विधानसभा निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने पर विशेष फोक्स करने के लिए कहा गया इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

उक्त कार्यक्रम में जिला कांगडा, चम्बा, मण्डी, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कुल्लू, सोलन, सिरमौर व लाहौल स्पीति के रिटर्निंग आफिसर तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने भाग लिया।

मनीष गर्ग ने कहा-विधानसभा निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने पर करें विशेष फोक्स

चुनाव आयोग द्वारा आयोजित प्रमाणन कार्यक्रम में रिटर्निंग तथा सहायक रिर्टनिंग अधिकारियों को विस्तार से चुनाव प्रक्रिंया पूर्ण करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया तथा चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा। इससे पहले प्रारंभिक चरण का प्रशिक्षण अभियान शिमला में आयोजित किया जा चुका है। इस प्रशिक्षण शिविर में दस के करीब मास्टर प्रशिक्षुओं ने निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्रदान की तथा इसमें दो बैच में लगभग 90 अधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed