पासपोर्ट कार्यालय शिमला को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिल्ली में मिला पुरस्कार

पासपोर्ट के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) हेतु पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र पर सुविधा

शिमला: पासपोर्ट संबंधी सेवाओं का लाभ उठाने वाले नागरिकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए विदेश मंत्रालय को एक और घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि को दूर करने के लिए, मंत्रालय ने बुधवार 28 सितंबर 2022 से पूरे भारत में सभी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीओपीएसके) में पीसीसी सेवाओं के लिए आवेदन करने की सुविधा को शामिल करने का निर्णय लिया है। इस कदम से पीसीसी अपॉइंटमेंट स्लॉट की उपलब्धता में महत्वपूर्ण रूप से वृद्धि होगी।

पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों में इस पीसीसी आवेदन सुविधा का विस्तार करने से न केवल विदेशों में रोजगार चाहने वाले भारतीय नागरिकों को मदद मिलेगी, बल्कि अन्य पीसीसी आवश्यकताओं की भी पूर्ति होगी, जैसे कि शिक्षा, दीर्घकालिक वीजा, उत्प्रवास के मामले में आदि।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed