Budget 2019: 5 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री…

चेन्नई में आई बाढ़ के मद्देनज़र मंत्रालय एवं पीएसयू हरसंभव सहायता मुहैया कराने के प्रति कटिबद्ध : पीयूष गोयल

नई दिल्ली: केन्द्रीय विद्युत, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा कि चेन्नई में आई विनाशकारी बाढ़ को ध्यान में रखते हुए उनके मंत्रालय एवं संबंधित सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) वहां हरसंभव सहायता मुहैया कराने के प्रति कटिबद्ध हैं। गोयल ने आज अपने अनेक ट्वीट में कहा, ‘’विद्युत, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और उनसे संबंधित सार्वजनिक उपक्रम चेन्नई में आई बाढ़ के मद्देनज़र वहां हरसंभव मदद मुहैया कराने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’’

चेन्नई में आई बाढ़ को ध्यान में रखते हुए वहां राहत पहुंचाने के एक अहम कदम के तहत सरकार इस बाढ़ प्रभावित शहर में 50,000 सोलर लैंप भेज रही है। उन्होंने कहा कि जल में डूबी लाइनों को क्रमबद्ध ढंग से बहाल कर दिया गया है, ताकि करंट लगने के कारण किसी की मृत्यु न हो। पीयूष गोयल ने अपने अनेक ट्वीट में यह जानकारी दी है कि इस शहर में आपदा बहाली प्रणाली पहुंच चुकी हैं और चेन्नई के निवासियों की मदद के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इतना ही नहीं, पावर ग्रिड ने तमिलनाडु सरकार के साथ मिलकर तीन पारेषण लाइनों को बहाल कर दिया है और विनाशकारी बाढ़ के दौरान आवश्यक सहायता मुहैया कराने के लिए विद्युत मंत्रालय द्वारा 75 से भी ज्यादा लोगों को वहां भेजा गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *