सरकार शीघ्र देश के पर्यावरण प्रोफाइल पर करेगी स्टैंप जारी

  • मौलिक विज्ञान में रुचि बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों तक पहुंचें : जावड़ेकर

नई दिल्ली: सरकार ने आज देश के पर्यावरण प्रोफाइल को दिखाने वाले स्‍टैंप श्रृंखलाओं को शीघ्र जारी करने की घोषणा की। आज नई दिल्‍ली में भारतीय प्राणि विज्ञान सर्वेक्षण के शताब्दि समारोह के अवसर पर स्‍टैंप जारी करते हुए संचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि डाक विभाग दैनिक उपयोग के लिए स्‍टैंप जारी करेगा। विभाग द्वारा वनस्‍पति तथा जीव जंतुओं, शास्‍त्रीय संगी‍तज्ञों और भारत के क्रांतिकारियों पर स्‍टैंपों की श्रृंखलाएं लाई गई हैं। प्रसाद ने केंद्रीय पर्यावरण वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति में स्‍टैंप जारी किया। केंद्रीय पर्यावरण वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय प्राणि विज्ञान सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों से विद्यार्थियों तक पहुंच बढ़ाने का आग्रह किया ताकि उनमें मौलिक विज्ञान की रूचि बढ़ाई जा सके।

समारोह में दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के प्राणि विज्ञान के विद्र्या‍र्थी भी थे। जावड़ेकर ने कहा कि मौलिक विज्ञान महत्‍वपूर्ण है और इससे नए शोध को दिशा मिलती है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय प्राणि विज्ञान सर्वेक्षण अपने प्रकाशनों और रिपोर्टों का डिजिटीकरण कर रहा है। काम पूरा होने पर यह राष्‍ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी का हिस्‍सा हो जाएगा और इन प्रकाशनों तक विद्यार्थियों की पहुंच होगी।दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने भारतीय प्राणि विज्ञान सर्वेक्षण की शताब्‍दी स्‍मारिका, शता‍ब्‍दी शब्‍दकोश और गौरवशाली सौ वर्ष पुस्‍तक को जारी किया। पर्यावरण वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के विशेष सचिव हेम पांडे ने स्‍वागत भाषण किया। पर्यावरण वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सलाहकार डॉ. दलवानी ने धन्‍यवाद ज्ञापन किया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *