कर्मचारी या शिक्षक ने चलाई न्यूज़ पोर्टल तो होगी कारवाई

हिमाचल: प्रदेश में शिक्षा विभाग ने कहा है कि शिक्षक और गैर -शिक्षकों द्वारा बिना अनुमति के और विभाग के ध्यान में लाए बिना न्यूज पोर्टल चलाए जाने पर अब सीधी कार्रवाई होगी। सरकारी सेवाओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर न्यूज पोर्टल बनाकर सरकारी फैसलों का विरोध करने वाले शिक्षकों को कड़ी चेतावनी जारी की गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कई शिक्षकों और गैर शिक्षकों के खिलाफ शिकायतें मिलने पर संज्ञान लेते हुए कॉलेज और स्कूल प्रिंसिपलों को पत्र जारी कर आगाह करने के आदेश दिए हैं। दोबारा इस तरह की शिकायतें मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए चेताया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed