हिमाचल: निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

कुल्लू:  भुंतर में चरस के साथ 3 युवक गिरफ्तार

पुलिस ने चरस के साथ पंजाब के रहने वाले 3 लोगों को किया गिरफ्तार 

कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आए दिन हेरोइन और चरस की तस्करी करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में जिला कुल्लू के भुंतर में पुलिस की टीम ने 511 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस के साथ पंजाब के रहने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, भुंतर पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने पंजाब नंबर की एक कार को रुकवा लिया। तलाशी लिए जाने पर कार से 511 ग्राम चरस बरामद हुई। कार में 3 युवक सवार थे। जिनकी पहचान पंजाब निवासी आकर्षण, जैल सिंह और विक्रम शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा  ने बताया कि गिरफ्तार हुए युवकों की पहचान आकर्षण, जैल सिंह और विक्रम शर्मा के रूप में हुई है, जोपंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। तीनों आरोपियों से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वो नशे की खेप कहां से लेकर लाए थे और आगे कहां सप्लाई करने जा रहे थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed