हिमाचल: ट्रैकिंग एवं क्लाइमिंग के दौरान लापता हुए चारों ट्रैकर सुरक्षित व स्वस्थ

कुल्लू: ट्रैकिंग व क्लाइमिंग के दौरान अली रत्नी टिब्बा से लापता हुए पश्चिम बंगाल के चार ट्रैकरों के सुरक्षित होने की सूचना मिली है। करीब तीन घंटे की रेकी के बाद अली रत्नी टिब्बा से दोनों हेलिकॉप्टर भुंतर एयरपोर्ट लौट आए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि हमारी टीम ने अली रत्नी टिब्बा में फंसे चारों ट्रैकरों से संपर्क किया है।सभी स्वस्थ हैं। मंगलवार शाम तक इन्हें टीम की सहायता से बेस कैंप लाया जाएगा।  बता दें कि समुद्रतल से करीब 5,470 मीटर की ऊंचाई पर अली रत्नी टिब्बा चारों तरफ से ग्लेशियरों से घिरा हुआ है। इन लोगों का बेस कैंप भी ग्लेशियर के पास ही एक चट्टान के पास था।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed