केंद्र सरकार ने एक लाख सैनिकों के लिए उच्चतर सैन्य सेवा वेतन की मांग खारिज की

पालमपुर में होगी अग्निवीरों की सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू

हिमाचल : प्रदेश के चंबा और कांगड़ा जिले के पात्र उम्मीदवारों के लिए 11 सितंबर से पालमपुर में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। भर्ती निदेशक कर्नल राजीव रंजन ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत और स्वचालित है। इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों का पूर्ण विवरण एकत्रित किया जाता है। किसी भी भर्ती में डाटा के विवरण को बारीकी से जांचा जाता है। उम्मीदवारों की ओर से प्रस्तुत किए गए दस्तावेज फर्जी पाए जाने की स्थिति में उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि यदि किसी उम्मीदवार ने फर्जी दस्तावेज पेश किया तो वह केवल इस एक भर्ती से नहीं, बल्कि आगे की भी भर्ती में भी अयोग्य हो जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक भर्ती में उम्मीदवार का संग्रहीत किया गया संपूर्ण डाटा स्वचालित तरीके से जांचा जाता है। यदि कोई उम्मीदवार अपनी जन्म तिथि, नाम और पता बदलते हैं तो वह भर्ती प्रक्रिया के दौरान पकडे़ जाते हैं। उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वह अपने आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और हिमाचल अधिवास प्रमाण पत्र के साथ किसी भी प्रकार की छेड़खानी न करें। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed