Budget 2019: 5 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री…

ऊर्जा क्षमता सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि: पीयूष

नई दिल्ली: केन्‍द्रीय ऊर्जा, कोयला और अक्षय ऊर्जा राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा कि ऊर्जा क्षमता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। वह आज एसोचेम( एएसएसओसीएचएएम) के 95 वें वार्षिक समारेाह के अवसर पर मुख्‍य वक्‍ता के रूप में बोल रहे थे।

उन्‍होंने बताया कि अक्षय ऊर्जा का लक्ष्‍य पांच गुना बढ़ गया है और इस समय यह क्षेत्र 110 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश प्रदान करता है। मंत्री ने कहा कि हम न सिर्फ अक्षय ऊर्जा के इस लक्ष्‍य को 2022 तक प्राप्‍त कर लेंगे बल्कि हम इसे ग्रिड समानता के साथ प्राप्‍त करने जा रहे हैं।

सरकार के कामकाज के बारे में उन्‍होंने कहा कि सरकार देश में संरचनात्‍मक सुधार लाने पर ध्‍यान दे रही है। श्री गोयल ने बताया कि हम राष्‍ट्र के नागरिकों के समग्र विकास के जरिये सामाजिक–आर्थिक बदलाव लाने की दिशा में काम कर रहे हैं। ऊर्जा राज्‍यमंत्री के अनुसार गुड गर्वेंनेस के सिद्धांत पर ध्‍यान देने से यह भारत को स्‍थायी विकास के स्‍वर्णिम युग में ले जाएगा इसके लिए कोई सरल और छोटा रास्‍ता नहीं है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *