विधायक राकेश सिंघा बोले- बारिश से नुकसान की मुआवजा राशि बढ़ाए सरकार

शिमला: प्रदेश में बरसात के दौरान में किसानों और गरीबों के जान-माल को हुई भारी क्षति को लेकर ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने सरकार से मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की है। मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान विधायक राकेश सिंघा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजुदा सरकार का जनता से कोई लेना देना नहीं है। सरकार पूरी तरह लोगों से अलग- थलग हो गई है, जो कि गलत बात है। बरसात में कई लोगों के घरों में बिजली, पानी, रोड सब बाधित हैं वहीं, खेत खलियान सब पानी में डूब गए हैं। सरकार ने मुआवजे के नाम पर लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है। बिजली विभाग में प्रदेशभर में सिर्फ 12 हजार कर्मचारी हैं, सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों की फिर भी नियुक्ति नहीं कर रही। बरसात से हुए नुकसान के आंकड़े पेश करते हुए राकेश सिंघा ने राहत राशि को बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह चीफ सेक्रेटरी और मुख्यमंत्री को मांगों के लेकर ज्ञापन सौपेंगे। इसके बाद भी यदि सरकार नहीं जागी तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता निकालना पड़ेगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed