आम आदमी पार्टी ने हिमाचल की जनता को शिक्षा की दी 5 गारंटी…..

हिमाचल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनावी रण में उतर चुकी है। आम आदमी पार्टी ने हिमाचल की जनता को शिक्षा की 5 गारंटी दी है। बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया शिमला पहुंचे थे। जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र के लिए 5 गारंटी दी है। जिसे केजरीवाल की शिक्षा गारंटी का नाम दिया गया है। यानी आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में सरकार बनने का दावा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र के बड़े बदलाव का ऐलान किया है। हर परिवार के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा देंगे। दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाएंगे।हिमाचल में प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस नहीं बढ़ाने देंगे।कच्चे शिक्षकों को पक्का कर सभी खाली पद भरे जाएंगे। शिक्षकों से पढ़ाई के अलावा दूसरा काम नहीं दिया जाएगा। शिमला में मनीष सिसौदिया और भगवंत मान ने कहा कि उनकी हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने के बाद शिक्षा की गारंटी का वादा पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed