अमूल, मदर डेयरी के दूध के कई सैम्पल में मिलावट

अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का किया इजाफा

नई दिल्ली: अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का बढोत्तरी की है। इससे पहले मार्च में कीमतें बढ़ाई गईं थीं। 500 मिली अमूल गोल्ड की कीमत 31 रुपए और अमूल शक्ति की कीमत 28 रुपए होगी। मदर डेयरी के भी फुल क्रीम दूध की कीमत बुधवार से 59 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। नई दरें 17 अगस्त से लागू होंगी।

कंपनी ने कहा कि दूध की कीमतों में यह इजाफा इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण किया जा रहा है। यह पिछले पांच महीनों के दौरान कई गुना बढ़ गया है। बता दें कि इससे पहले अमूल ने भी अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। मंगलवार को एक बयान में कंपनी ने बताया, “मदर डेयरी 17 अगस्त, 2022 से अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर है। नई कीमतें सभी दूध प्रकारों के लिए लागू होंगी।”

सम्बंधित समाचार

Comments are closed