सोलन : टीजीटी पदों की बैच आधार पर भर्ती के लिए काउंसलिंग 28 सितम्बर से

हिमाचल: DElEd काउंसलिंग शेडूल जारी

हिमाचल: दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड-2022) के लिए सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 17 अगस्त से शुरू होगी। यह काउंसलिंग प्रक्रिया बोर्ड मुख्यालय में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया में मेरिट लिस्ट के अनुसार चयनित अभ्यर्थी को तारीख की हिसाब से बुलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निर्देश दिए जाते हैं कि वह बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध तिथि बार सूची के अनुसार ही बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में काउंसलिंग के लिए पहुंचें। 17 अगस्त से 1 सितम्बर तक काऊंसलिंग प्रक्रिया हेतु चयनित अभ्यर्थियों की तिथिवार सूची बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि काऊंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ बोर्ड वैबसाइट पर उपलब्ध बायोडाटा फॉर्म को भरकर तथा अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटेगिरी/उप कैटेगिरी, मूल निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ इनकी सत्यापित छायाप्रतियां भी लाना सुनिश्चित करें

सम्बंधित समाचार

Comments are closed