हिमाचल होम्योपैथिक कल्याण संघ का प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तीसरे दिन भी रहा जारी

संघ ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी को सौंपा ज्ञापन

हिमाचल: प्रदेश होम्योपैथिक कल्याण संघ का प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर संघ ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। संघ अध्यक्ष डॉ. रविंद्र वर्मा ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पिछले 5 वर्षों से मिल रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री  हमारी मांगों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसकी वजह से आज सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। वहीं संघ ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी को भी आज ज्ञापन सौंपा

हिमाचल होम्योपैथिक कल्याण संघ का कहना है कि हम आयुष में आते हैं। हाल ही में सरकार ने आयुर्वेदा में 210 पद निकाले हैं। हमें भी आयुर्वेदा की तर्ज पर भर्ती किया जाए। उनका कहना है कि प्रत्येक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए। हिमाचल में सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज खोले जाएं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed