शिमला लोअर बाजार पहुंची नगर निगम की टीम, बाजार से हटाया अतिक्रमण

शिमला: राजधानी शिमला के लोअर बाजार में नगर निगम ने दुकानदारों पर शिंकजा कस दिया है। राजधानी शिमला के बाजारों में तहबाजारियों का अतिक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के विभिन्न हिस्सों में दिनों दिन अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते दुकानों के बाहर सजाए गए सामान को निगम ने निरीक्षण के दौरान आज हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान कई दुकानदार नगर निगम के अधिकारियों से बहस बाजी करते भी नजर आए। परिणाम स्वरूप नगर निगम के अधिकारियों ने उनका सामान जब्त कर लिया। सामान को न हटाए जाने पर नगर निगम ने दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई। ऐसा नहीं है कि नगर निगम इस पर कार्रवाई नहीं करता है। नगर निगम के अधिकारी कई बार बाजार का निरीक्षण करते हैं। लेकिन ये तहबाजारी और दुकानदार नियमों की उल्लंघना करने से रुकते नहीं हैं।

नगर निगम एडिशनल कमिश्नर बीआर शर्मा के साथ अन्य अधिकारी लोअर बाजार पहुंचे और दुकान के बाहर रखे सामान को अपने हाथों से हटाने लगे। दुकानदारों का कहना है कि अगर उन्होंने सामान को बाहर नहीं लगाया तो ग्राहक नहीं आएंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले लोअर बाजार में महिला मरीज को लेने आई एंबुलेंस यहां फंस गई थी। जिसके बाद से हाईकोर्ट ने भी नगर निगम शिमला को नोटिस जारी किया था।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed