कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सुक्खू ने कोविड अस्पतालों में प्रबंधों व मरीजों की देखभाल पर उठाए सवाल

सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले-सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हिमाचल कांग्रेस के टिकट आवंटन की लिस्ट एक राजनीतिक षड्यंत्र

हिमाचल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक हलचल काफी बढ़ने लगी है वहीं  इन दिनों कांग्रेस के टिकट आवंटन को लेकर एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उस लिस्ट में 40 उम्मीदवारों के नाम दर्शाए गए हैं। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं के बीच भी चर्चा दौर शुरू हो गया है।

हालांकि कांग्रेस के नेता इस सूची को फर्जी करार दे रहे हैं। कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कोई लिस्ट जारी नहीं की है और न ही किसी उम्मीदवार के नाम पर मोहर लगी है। उन्होंने कहा कि टिकट आवंटन की एक प्रक्रिया होती है। प्रदेश में चुनाव समिति होती है उसमें नाम अनुमोदित होते हैं उसके बाद सक्रिनिंग कमेटी बनती है, जो अभी बनी नहीं है। वहीं, उसके बाद  उम्मीदवारों के नाम शॉट लिस्ट होते हैं और सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेजे जाते हैं। वह इन नामों पर मोहर लगाकर सूची जारी करती है। ऐसे में ये सब भ्रम की स्थिति पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक किसी भी उम्मीदवार के नाम पर अनुमोदन नहीं किया गया है यह लिस्ट बिल्कुल गलत है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed