एसजेवीएन के विद्युत स्टेशनों ने एकल दिवसीय विद्युत उत्‍पादन में किया नया कीर्तिमान स्‍थापित : एसजेवीएन सीएमडी नन्‍द लाल शर्मा

 18 जुलाई 2022 को निर्धारित क्षमता के 109.79% पर 39.524 मि.यू. विद्युत उत्‍पादन के साथ, एनजेएचपीएस ने इस माह के आरंभ में स्‍थापित 39.507 मि.यू. के अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा 

कंपनी के 412 मेगावाट के रामपुर जलविद्युत स्टेशन ने भी वर्ष 2015 के पश्‍चात से निर्धारित क्षमता के 110.17% पर 10.8934 मि.यू. का उच्चतम दैनिक विद्युत उत्पादन हासिल किया

शिमला: एसजेवीएन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा ने आज अवगत कराया कि हिमाचल प्रदेश में अवस्थित 1500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन ने अब तक के सर्वाधिक एकल दिवसीय विद्युत उत्पादन में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 18 जुलाई 2022 को निर्धारित क्षमता के 109.79% पर 39.524 मि.यू. विद्युत उत्‍पादन के साथ, एनजेएचपीएस ने इस माह के आरंभ में स्‍थापित 39.507 मि.यू. के अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

शर्मा ने आगे बताया कि कंपनी के 412 मेगावाट के रामपुर जलविद्युत स्टेशन ने भी वर्ष 2015 के पश्‍चात से निर्धारित क्षमता के 110.17% पर 10.8934 मि.यू. का उच्चतम दैनिक विद्युत उत्पादन हासिल किया है।

“हमारे विद्युत स्टेशन निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार के 24X7 सभी को विद्युतके विजन की प्राप्ति में योगदान दे रहे हैं। हमें देश के विद्युत क्षेत्र के अद्वितीय विकास का हिस्सा होने पर गर्व है।”   नन्‍द लाल शर्मा ने कहा कि दिनांक 18 जुलाई 2022 को, कंपनी के सभी गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित विद्युत स्टेशनों से कुल दैनिक विद्युत उत्पादन 50.837 मि.यू. था।

एसजेवीएन एक अंतर्राष्‍ट्रीय विद्युत कंपनी है जिसका वर्तमान पोर्टफोलियो 31500 मेगावाट से अधिक है और इसने जलविद्युत, सौर, पवन और थर्मल ऊर्जा, पावर ट्रांसमिशन तथा पावर ट्रेडिंग के क्षेत्रों में विविधीकरण किया है । एसजेवीएन, प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 500 गीगावाट स्थापित क्षमता के विजन को साकार करने के लिए अग्रसर है। कंपनी वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट स्थापित क्षमता के अपने साझा विजन को हासिल करने के लिए विकास पथ पर अग्रसर है।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed