22 नवम्बर को दी जायेगी पोलियो की खुराक : उपायुक्त

शिमला: सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी उन्मूलन अभियानों की सफलता के लिए सांझे प्रयास आवश्यक हैं उपायुक्त शिमला दिनेश मल्होत्रा ने आज जिला उन्मूलन कार्यबल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।

मल्होत्रा ने कहा कि 22 नवम्बर को जिला में प्रवासी मजदूरों के बच्चों के लिए उप राष्ट्रीय उन्मूलन दिवस के तहत आयोजित पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के अंतर्गत जिला के 75 स्थलों पर 1086 चयनित पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने जिला में चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी उन्मूलन अभियानों पर सन्तुष्टि जताई। उन्होंने सम्बन्धित विभागों द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य सम्बन्धी उन्मूलन अभियान शिविर का आयोजन कर लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए योजनाएं तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय तिथियों के अतिरिक्त भी यदि प्रतिरक्षण अभियान चलाए जाएंगे तो स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *