मुख़्यमंत्री को काले झंडे दिखाने पर क्या बोल गए सत्ती…

ऊना: ऊना में वीरवार शाम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को काले झंडे दिखाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों को छुड़वाने की कोशिश की। दरअसल गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर के दौरे के दौरान कांग्रेस के युवा वर्कर काले झंडे दिखाने पहुंचे थे। मौके पर पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। बावजूद इसके ये कार्यकर्ता सीएम के काफिले को काले झंडे दिखाने में कामयाब हो गए। इसी बीच  भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों में खुब बहसबाजी हुई। इस दौरान वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हद में रहने की ताकीद देने के साथ-साथ मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने पर जमीन में गाड़ देने तक की बात कह दी। सत्ती यहीं नहीं रुके उन्होंने जहां तक कह डाला कि मुकेश में कितना दम है हम भी जानते है। उन्होंने कहा कि किसी को भी इस तरह काले झंडे दिखाना शोभा नहीं देता।

वहीं  झड़प मामले को लेकर वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती प्रेस वार्ता के माध्यम से सामने आए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जा रहे मारपीट के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुरुआत की थी, जिसके कारण युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भी उत्तेजित होकर जवाब दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीन में गाड़े जाने के संबंध में पूछे गए सवाल को लेकर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर चले जाने का आह्वान किया था। वहीं, नेता प्रतिपक्ष के सहेलियों वाले बयान पर पलटवार करते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि सहेलियों की जानकारी वह भी ऊना से लेकर शिमला तक सबकी रखते हैं। यदि इस बात का खुलासा करने की नौबत आई तो बात दूर तक जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed