ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज यहां ओकओवर में ट्रक ऑपरेटर यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, पूर्व विधायक के.एल. ठाकुर एवं जोगिद्रा बैंक के अध्यक्ष योगेश भरतीया के नेतृत्व में भेंट की।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ट्रक ऑपरेटरों की विभिन्न मांगों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने गुड्स टैक्स पर लगे ब्याज और पेनल्टी के मामले के अध्ययन एवं परमिट बनाने के लिए निर्धारित तिथि को बढ़ाने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ट्रक ऑपरेटरों को परमिट बनाने के लिए बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था जो कि पूरे हिमाचल प्रदेश और बद्दी, नालागढ़ के हजारों ट्रक ऑपरेटरों की बहुत बड़ी समस्या थी। अब प्रदेश सरकार के निर्देशों पर संबंधित विभाग ने इस संबंध में अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2022 करने की अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसके लिए समस्त ट्रक ऑपरेटर्स ने प्रदेश सरकार और विशेष तौर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।  

सम्बंधित समाचार

Comments are closed