हिमाचल: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों-गैर शिक्षकों को चार अप्रैल तक अवकाश

हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने किया दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, मण्डी की प्रियंका और दिवांगी ने मेरिट में किया पहला स्थान हासिल

  • हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने बाजी मारी है। पास छात्रों में 97.78 फीसदी लड़कियां हैं और 96.27 फीसदी लड़के हैं। लड़कियां इस बार भी लड़कों से आगे रही हैं। इस बार दसवीं कक्षा का रिजल्ट 87.5 प्रतिशत रहा। कुल 90,375 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, इनमें से 78,573 विद्यार्थी ही पास हुए हैं। जबकि 1,409 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है और नौ हजार 571 छात्र फेल घोषित किए गए। छात्र अपना रिजल्ट शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं।

परीक्षा में पास होने वालों में 47024 छात्र जबकि 43351 छात्राएं शामिल हैं। मण्डी की प्रियंका और दिवांगी ने मेरिट (Merit) में पहला स्थान हासिल किया है। दोनों ने 99 प्रतिशत अंक (693/700) हासिल किए हैं। प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी मण्डी  की छात्रा है जबकि दिवांगी एंग्लो संस्कृत मॉडल स्कूल मण्डी की छात्रा हैं।  

मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आज दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित होने पर इस परीक्षा में अव्वल एवं उतीर्ण होने वाले सभी बच्चों को बधाई दी।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed