वाहनों में सामान चढ़ाने व उतारने संबंधित स्थलों एवं समयसारिणी चिन्हित ताकि शहर में यातायात व्यवस्था हो सुचारू : उपायुक्त शिमला

शिमला: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां रोजना हाॅल में नगर निगम शिमला की परिधि के अंतर्गत सामान पिकअप वाहनों में चढ़ाने व उतारने संबंधित स्थलों एवं समयसारिणी को चिन्हित किया, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।
उन्होंने उपमण्डलाधिकारियों, पुलिस एवं परिवहन अधिकारियों से बेहतर समन्वय स्थापित करने का आह्वान किया, ताकि यातायात अवरूद्ध न हो और लोगों एवं सैलानियों को कोई दिक्कत न हो।
उन्होंने बताया कि पुराना बस अड्डा गुरूद्वारा एवं दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रिपन के समीप पिकअप वाहनों का समय 11 से 4 बजे तक तय किया गया है तथा संजौली एवं बालूगंज बस अड्डा पार्किंग में गाड़ियों में सामान उतारने व चढ़ाने का समय भी 11 से 4 बजे के मध्य तय किया गया है।
उपायुक्त ने व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है तथा अनुरोध किया कि सुचारू यातायात व्यवस्था से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चैहान, उपमण्डलाधिकारी शहरी भानू गुप्ता, उपमण्डलाधिकारी ग्रामीण निशांत ठाकुर, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed