हिमाचल : प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने 26 सितंबर 2021 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। मेन्स की परीक्षा 15 से 21 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित हुई थी। जबकि साक्षात्कार 15 से 21 जून तक आयोजित किए गए।

HAS पद के लिए अभिषेक बरवाल, कुनिका, दीक्षित राणा, विपिन कुमार, चिराग शर्मा, अमनदीप सिंह और पूजा अधिकारी का चयन हुआ है। रश्मि शर्मा, मयंक शर्मा, क्षितिज राणा और उमेश्वर राणा का चयन एचपीएस के लिए हुआ है। कार्तिकेय शर्मा जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति, अभिषेक शर्मा खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), मुनीश कुमार तहसीलदार पद के लिए चयनित हुए हैं। भास्कर कालिया व गिरीश नड्डा का चयन अतिरिक्त रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटी (एआरसीएस) पद पर हुआ है। राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने बताया कि आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुनने में अक्षम श्रेणी से एचएएस के एक पद और सामान्य एक्स सर्विसमैन श्रेणी से बीडीओ का एक पद अभी नहीं भरा गया है।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed