एसजेवीएन द्वारा अपशिष्ट काग़जों की रिसाईक्लिंग हेतु समझौता ज्ञापन

समझौता ज्ञापन एसजेवीएन के सीएसआर के सतत् विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम : गीता कपूर

शिमला: एसजेवीएन फाँउडेशन द्वारा सीएसआर गतिविधियों के अन्तर्गत अपशिष्ट कागजों की पुर्नउपयोग करने हेतु एसआर एसोशिएट, सोलन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए जिसका प्रमुख उद्देश्य एसजेवीएन के निगमित कार्यालय एवं परियोजना कार्यालयों से एकत्रित होने वाले अपशिष्ट काग़जों एवं फाईलों इत्यादी को एसआर एसोशिएट द्वारा पुनर्वृत करके पुनः इस्तेमाल करने योग्य वस्तुओं जैसेः- काग़ज के बैग, फाईलों एवं कापी इत्यादी का निर्माण किया जाएगा एवं पुनः कार्यालयी कार्याें तथा स्थानीय सामुदायों में उपयोग हेतु वितरित किया जाएगा।

एसजेवीएन अपने निगमित सामाजिक दायित्वों  के अन्तर्गत समाज के उत्थान हेतु विभिन्न गतिविधियों जैसे कि पौधारोपण, स्वच्छता, नशा मुक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य संबंधित शिविर, सांसकृतिक विरासत को बढ़ावा देना सामाजिक निर्माण, वुनियादी ढाचों का निर्माण, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने संबंधित अभियान आदि का आयोजन करता रहता है।

इसी क्रम में अध्यक्ष एसजेवीएन फाँउडेशन गीता कपूर,  डी. दाश, कार्यकारी निदेशक (वित्त) एवं  वी शंकरनारायणन, कार्यकारी निदेशक (सीपी) की गरिमामयी उपस्थिति में  अवधेश प्रसाद, सचिव-एसजेवीएन फाउडेशन, विभागाध्यक्ष सीएफएमडी गगनदीप शर्मा एवं एसआर एसोशिएट की ओर से  आर वी सिहं ने हस्ताक्षर किए। इस उपलक्ष्य पर निगम की निदेशक (कार्मिक)  गीता कपूर ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन एसजेवीएन के सीएसआर के सतत् विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे कार्याें से न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण को वढावा मिलेगा अपितु कार्यालयी उपयोग हेतु व्यय में भी कटौती होगी। एसजेवीएन हमेशा से सतत् विकास पर ज़ोर देते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed