“एसजेवीएन” ने लगाया रक्‍तदान कैम्‍प, निदेशक नन्‍दलाल शर्मा एवं आर. के. बंसल ने किया रक्‍तदाताओं को सम्‍मानित

  • एसजेवीएन अपनी परियोजनाओं के साथ-साथ शिमला में गत सात वर्षों से कर रहा है रक्‍तदान कैम्‍प आयोजित
  •  निदेशक नन्‍दलाल शर्मा एवं आर. के. बंसल ने किया रक्‍तदाताओं को  सम्‍मानित
  • रक्‍तदान कैम्‍प में 46 यूनिट से अधिक रक्‍तदान एकत्र
एसजेवीएन द्वारा किया गया रक्‍तदान कैम्‍प का आयोजन

एसजेवीएन द्वारा किया गया रक्‍तदान कैम्‍प का आयोजन

शिमला: एसजेवीएन द्वारा लेडीज क्‍लब एवं अधिकारी क्‍लब के सहयोग से

कैम्‍प का उद्घाटन निदेशक (कार्मिक), नन्‍द लाल शर्मा एवं निदेशक (विद्युत), आर के बंसल द्वारा किया गया

कैम्‍प का उद्घाटन निदेशक (कार्मिक), नन्‍द लाल शर्मा एवं निदेशक (विद्युत), आर के बंसल द्वारा किया गया

आयोजित रक्‍तदान कैम्‍प में कंपनी के कर्मचारियों एवं उनके परिजन ने 46 यूनिट से अधिक रक्‍तदान किया।

कैम्‍प का उद्घाटन निदेशक (कार्मिक), नन्‍द लाल शर्मा एवं निदेशक (विद्युत), आर के बंसल द्वारा किया गया। एसजेवीएन लेडीज़ क्‍लब की संरक्षिका, ललिता शर्मा ने सर्वप्रथम रक्‍तदान किया। उन्‍होंने इस मौके पर छठी बार रक्‍तदान किया नन्‍दलाल शर्मा एवं आर के बंसल ने कैम्‍प में रक्‍तदाताओं को सम्‍मानित किया और रक्‍तदाताओं के उत्‍साह एवं प्रतिभागिता की तारीफ करते हुए समाज के प्रति उनके बेशकीमती योगदान के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। एसजेवीएन के अन्‍य अधिकारियों एवं लेडीज क्‍लब की पदाधिकारियों के अलावा ए. के. मुखर्जी, महाप्रबंधक इस महत्‍वपूर्ण अवसर पर मौजूद थे।

एसजेवीएन अपनी परियोजनाओं के साथ-साथ शिमला में गत सात वर्षों से रक्‍तदान कैम्‍प आयोजित कर रहा है

एसजेवीएन अपनी परियोजनाओं के साथ-साथ शिमला में गत सात वर्षों से रक्‍तदान कैम्‍प आयोजित कर रहा है

  • निदेशक (कार्मिक) नन्‍द लाल शर्मा ने बताया कि इस मानवीय कृत्‍य को बढ़ावा देने के लिए सभी रक्‍तदाओं को स्‍मृति चिन्‍ह दिए जाएंगे। उन्‍होंने यह भी बताया कि एसजेवीएन अपनी परियोजनाओं के साथ-साथ शिमला में गत सात वर्षों से रक्‍तदान कैम्‍प आयोजित कर रहा है। उन्‍होंने मानवता के प्रति रक्‍त दाताओं की संवेदनाओं की भरपूर प्रशंसा की तथा इस दान को महा दान बताया।

पिछले साल के कैम्‍प में 100 से ज्‍यादा व्‍यक्तियों ने स्‍वेच्‍छा से रक्‍तदान किया था जिनमें साथ में रक्‍तदान करने वाले जोड़े भी थे। रक्‍तदाताओं में बहुत से नियमित रूप से रक्‍तदान करने वाले भी शामिल थे, जो जरूरत के वक्‍त एनजीओ की मदद हेतु तत्‍परतापूर्वक आगे रहते हैं। इनमें 24वीं बार रक्‍तदान कर रही अंजली सर्वेश्‍वर शामिल हैं।

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला की ब्‍लड बैंक की अपनी टीम के साथ डॉ. एम. एल. कौशल एवं डॉ. कंचन सिंह ने एसजेवीएन लिमिटेड के स्‍वयं-सेवकों की मदद से कैम्‍प का संचालन किया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *