हिमाचल: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों-गैर शिक्षकों को चार अप्रैल तक अवकाश

कुल्लू: बीएड प्रशिक्षु ने 7वीं क्लास के सभी स्टूडेंट्स को पीटा

कुल्लू : प्रदेश के कुल्लू जिले में स्कूली बच्चों को पीटने का मामला सामने आया है।  बच्चों के बाजू व पीठ पर डंडों की चोट के निशान भी पाए गए हैं। सातवीं कक्षा की पूरी क्लास के छात्र-छात्राओं की पिटाई करने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले में राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी का यह मामला है। बीएड प्रशिक्षु पर सातवीं कक्षा के बच्चों को पीटने का आरोप है और बच्चों के बाजू व पीठ पर डंडों की चोट के निशान भी हैं। सातवीं कक्षा की पूरी क्लास के छात्र-छात्राओं की पिटाई की गई है। 22 विद्यार्थियों का स्थानीय तेगूबेहड़ अस्पताल में उपचार किया गया है। मामले का सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

स्कूल की मुख्याध्यापिका सपना ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है और इसकी शिकायत प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक को की है। वहीं जानकारी अनुसार बच्चों को पीटने वाले प्रशिक्षु टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ कर रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed