सिरमौर: टारिंग की घटिया गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सिरमौर जिले की ददाहू-बिरला वाया तिरमली सड़क पर की गई टारिंग की जांच होगी

सिरमौर: रेणुका-बिरला वाया तिरमली सड़क पर हो रही टारिंग की घटिया गुणवत्ता को लेकर दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।  शुक्रवार सुबह विधायक विनय कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से जवाब तलब किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क पर टारिंग का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए। वरना ग्रामीणों के साथ उन्हें भी आंदोलन में उतरना पड़ेगा। इस दौरान लोगों ने विधायक के सामने ही सड़क की तीन दिन पुरानी टारिंग को अपने हाथों से उखाड़ कर दिखाया।

सिरमौर जिले की ददाहू-बिरला वाया तिरमली सड़क पर की गई टारिंग की जांच होगी। लोक निर्माण मुख्यालय ने इसके लिए जांच टीम गठित की है। विभाग के इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता ने पांच दिन के भीतर इसकी रिपोर्ट मांगी है। टीम के सदस्यों को मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed