कुल्लूः अटल टनल रोहतांग में पंजाब के टूरिस्टों की लापरवाही के चलते 5 कारें टकराईं..

कुल्लूः अटल टनल रोहतांग में पंजाब के टूरिस्टों की लापरवाही के चलते पांच कारें  टकरा गईं। गनीमत यह रही की इस हादसे के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था।

जानकारी अनुसार बीते गुरुवार को अटल टनल रोहतांग में पंजाब के पर्यटक वाहन ने पहले तो टनल के अंदर ओवरटेक लिया इसके उपरांत सामने से वाहन आने के चलते अचानक से ब्रेक मार दी। इस दौरान पीछे से आ रहे 5 वाहन आपस में टकरा गए, जिन्हें काफी नुकसान पहुंचा है।

इस घटना के बाद काफी समय तक टनल के अंदर जाम लगा रहा। इस दौरान मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने यातायात सेवा को बहाल करवाया। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस हादसे में कोई जानी का नुकसान नहीं हुआ है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि अटल टनल में हादसा हुआ है।
पुलिस ने ड्राइवर जगदीप सिंह के खिलाफ मनाली थाना में 279 आईपीसी, 181 एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ड्राइवर को डिटेन किया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैउन्होंने कहा कि मामले में पुलिस जाँच कर रही हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed