राष्ट्रपति अब 21 मई को आएंगे हिमाचल

धर्मशाला: राष्ट्रपति 10 जून को केंद्रीय विश्वविद्यालय के छठे वार्षिक दीक्षांत समारोह को करेंगे संबोधित

धर्मशाला : राष्ट्रपति 10 जून को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के छठे वार्षिक दीक्षांत समारोह को  संबोधित करेंगे।वहीं  सुरक्षा कारणों के मध्यनजर समारोह में स्टाफ और डिग्री लेने के लिए आने वाले विद्यार्थियों को मोबाइल फोन, कैमरा, पानी की बोतल या धातु की बनी अन्य किसी भी वस्तु को साथ ले जाने पर पाबंदी रहेगी। यहां तक कि कार्यक्रम में राष्ट्रपति की एक घंटे की मौजूदगी में सभागार में पानी की बोतलें बांटने पर भी रोक रहेगी। समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक घंटे के लिए शिरकत करेंगे। वह शाम पांच बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस दौरान वह अपने संबोधन के साथ दस मेधावियों को डिग्री देंगे। इनमें पांच विद्यार्थी स्नातक और पांच विद्यार्थी स्नातकोत्तर कक्षाओं के होंगे। 6 बजे राष्ट्रपति लौट जाएंगे। बाकी विद्यार्थियों को रात आठ बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर डिग्रियां वितरित करेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed