HRTC पेंशनरों ने स्थगित की हड़ताल..

शिमला: प्रदेश भर से आए सैकड़ों पेंशनर्स ने टॉलेंड से सचिवालय मार्च निकाला। HRTC पेंशनर ने थाली और शंख बजाकर अपना रोष जाहिर किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

वहीं अधिकारियों के समझाने के बाद आंदोलनकारी बातचीत को तैयार हुए।उसके बाद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के पेंशनरों ने प्रधान सचिव परिवहन के साथ बैठक के बाद अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है। सरकार ने HRTC पेंशनरों की सभी मांगे जल्द पूरा करने का भरोसा दिया है। बैठक में बनी सहमति के मुताबिक HRTC पेंशनरों को नए वेतनमान के हिसाब से जून महीने की बढ़ी हुई पेंशन का भुगतान जुलाई माह में किया जाएगा।2016 से पहले के DDA का एरियर दो से तीन दिन के भीतर करने का आश्वासन दिया गया है। 2016 के बाद का एरियर किश्तों में दिया जाएगा। इसी तरह लंबित मेडिकल बिलों का भी जल्द निपटारा करने का आश्वासन मिला है। पेंशनर कल्याण संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने बताया कि प्रधान सचिव के आश्वासन पर उन्होंने हड़ताल स्थगित की है लेकिन दो तीन दिन के भीतर यदि 2016 से पहले के एरियर का भुगतान नहीं किया गया तो दोबारा से आंदोलन शुरु किया जाएगा। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed