अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के तहत 5 से 7 जून को वीडियो कम फोटोग्राफी प्रतियोगिता

शिमला: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के तहत आगामी 5, 6, व 7 जून को वीडियो कम फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी 05 जून, 2022 को 12 बजे तक जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय में व्यक्तिगत रुप में आकर अथवा ईमेल आईडी  dproshimla@gmail.com  पर आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए ‘अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव एवं शिमला’ विषय निर्धारित किया गया है।
इस आयोजन के तहत वीडियो कम फोटोग्राफी में 03 से 04 मिनट तक की अवधि के वीडियो मान्य होंगे। इस वीडियो कम फोटोग्राफी प्रतियोगिता में मोबाईल कैमरा मान्य नहीं होगा। 08 जून, 2022 को प्रातः 11 बजे तक प्रतिभागी अपनी वीडियो पेनड्राइव के माध्यम से जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करवाएं। 08 जून, 2022 को सांय प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा।  

सम्बंधित समाचार

Comments are closed