हिमाचल: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवों को चारों संसदीय क्षेत्रों का सौंपा जिम्मा

शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति  के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रदेश में आगामी चुनावों के दृष्टिगत  प्रभारी के साथ अटैच किए गए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवों को चारों लोकसभा क्षेत्रवार दायित्व सौंप दिया है।

तजेंद्र सिंह बिट्टू शिमला काँग्रेस कार्यालय से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बीच समन्वय स्थापित करेंगे तथा नियमित तौर पर चुनावों से संबन्धित मामलों में समन्वय स्थापित करेंगे। वह शिमला संसदीय क्षेत्र जिसके तहत सोलन,शिमला ग्रामीण व शहरी तथा सिरमौर जिला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से अस्थाई तौर पर  प्रतिनियुक्त  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिवों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। वह इस ससंदीय क्षेत्र के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षको के साथ भी समन्वय स्थापित करेंगे।

संजय दत्त कांगड़ा संसदीय क्षेत्र को देखेंगे और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अस्थायी तौर पर प्रतिनियुक्त अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिवों सहित इस ससंदीय क्षेत्र के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षको के साथ चुनावी प्रक्रिया के अंत तक समन्वय स्थापित करेंगे।

गुरकीरत सिंह कोटली को मंडी व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का कार्यभार सौंपा गया है। वह इन दोनों ससंदीय क्षेत्रो के तहत आने वाले जिलों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अस्थाई तौर पर प्रतिनियुक्त  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी  सचिवों सहित इन ससंदीय क्षेत्रो के तहत आने वाली सभी विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षको के साथ चुनावी प्रक्रिया के अंत तक समन्वय बनाये रखेगें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed