शिमला: ग्रीष्मोत्सव के दौरान स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद पर्यटकों का आकर्षण का केन्द्र

शिमला: स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पाद ग्रीष्मोत्सव में मुख्य आकर्षण का केन्द्र बनेंगे। यह बात आज अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने रिज मैदान में जिला से आए स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का शुभारंभ करने के उपरांत कही।
उन्होंने कहा कि ग्रीष्मोत्सव के दौरान स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद पर्यटकों का आकर्षण का केन्द्र होगा।
उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनियां 4 जून से 12 जून तक रहेगी।
उन्होंने सभी स्वयं सहायता समूहों को समान की पैकिंग एक तरह से करने के दिशा-निर्देश दिए। पैकिंग सामग्री तथा लेवल का कार्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा निःशुल्क सभी स्वयं सहायता समूह को दिया जा रहा है।    
उन्होंने कहा कि जिला शिमला के विभिन्न विकास खण्डों से आए 14 स्वयं सहायता समूह को प्रदर्शनियां लगाने के लिए निःशुल्क में स्थान दिया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed