Himachal government announces new pay scales for its employees, Period of contractual employees reduced from three years to two years

हिमाचल: गृहरक्षकों को सरकार का तोहफा, अब 26,492 रुपये मिलेगा मानदेय, अधिसूचना जारी

हिमाचल: प्रदेश सरकार ने प्रदेश के गृह रक्षकों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने गृह रक्षकों का दैनिक मानदेय 675 रुपये से बढ़ाकर 883 रुपये प्रतिदिन करने की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी है। अब गृहरक्षकों को प्रतिमाह 6234 रुपए की वृद्धि के साथ 26492 रुपए मिलेंगे। होम गार्ड कर्मियों को वेतन की अदायगी दैनिक तौर पर की जाती है जिसमें पहले यह मानदेय/ वेतन 675 रुपए था तथा अब यह 883 रुपए के हिसाब से देय होगा। मास के तीस दिनों में तीस दिन तथा 31 दिनों के लिए यह वेतन उसी गुणक से देय होगा।इस वेतन वृद्धि का लाभ प्रदेश के लगभग 5 हजार होम गार्ड कर्मियों को सीधे तौर पर होगा। यह वृद्धि पुलिस कर्मियों के वेतन / भत्तों के समकक्ष की गई है। गृह रक्षक संघ के प्रवक्ता ने बताया है कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के सभी कर्मी खुश है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए उन्होंने साथ ही साथ मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, प्रधान सचिव गृह, तथा एडीजीपी तथा डीआईजी होम गार्ड्स का भी धन्यवाद किया है कि उन्होंने हमेशा होमगार्ड कर्मियों के विभिन्न मुद्दों तथा जायज मांगों को सरकार के समक्ष रखते हुए मनवाया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के पांच हजार कर्मियों के परिवारों को सीधे तौर पर फायदा होगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed