हिमाचल: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों-गैर शिक्षकों को चार अप्रैल तक अवकाश

PM मोदी रैली: शिमला शहर के इन स्कूलों में कल रहेगा अवकाश…

शिमला: प्रधानमंत्री की शिमला में 31 मई को यानि मंगलवार को होने वाली रैली को देखते हुए शिमला के स्कूलों में नॉन टीचिंग डे घोषित कर दिया है। यानी छात्र स्कूल नहीं आएंगे।केवल शिक्षक और गैर शिक्षकों को ही स्कूल आना होगा। प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए शहर के ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है।लोगों को कोई दिक्कत पेश ना आये इसलिये ये निर्णय लिया गया है।इससे पहले शिमला शहर के 4 स्कूलों में छुट्टी की थी। अब अन्य स्कूलों में नॉन टीचिंग डे रहेगा। शिमला शहर सहित ढली, न्यू शिमला, तारादेवी, टुटू भट्ठाकुफर और जतोग तक स्थित स्कूलों में अवकाश रहने की उच्च शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को अधिसूचना जारी की है। हालांकि शिक्षकों और गैर शिक्षकों के लिए अवकाश नहीं रहेगा। इन्हें स्कूलों में आना होगा। वहीं शहर के अधिकांश निजी स्कूलों ने पहले ही अपने स्तर पर मंगलवार का अवकाश घोषित किया  है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed