कुल्लू : दो मंजिला के तीन मकानों में अचानक आग लगने से 21 कमरे जलकर राख

कुल्लू : कुल्लू के आनी उपमंडल की कोहिला पंचायत के जाओं आरण गांव में आग लगने से दो मकान जलकर राख हो गए। इस घटना में चार परिवार बेघर हो गए हैं। 21 कमरे जलने से करीब 70 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिसके बाद घरों में रखे गैस सिलिंडर में धमाका हो गया। इससे आग और भड़क गई। हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। जब तक आनी से अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची सबकुछ राख हो गया था।

आनी विस क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल ने घटनास्थल का दौरा कर प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बताया कि परिवारों को दस-दस हजार रुपये फौरी राहत दी गई है। इसके अलावा तिरपाल, कंबल और खाने का सामान भी उपलब्ध करवाया रहा है। अग्निकांड में बेघर हुए परिवारों की मदद के लिए लोग आगे आने लगे हैं। इसके तहत सचेत संस्था ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए तिरपाल और कंबल प्रशासन के माध्यम से भेजे हैं। व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष फकीर चंद वर्मा ने प्रभावितों को पांच हजार रुपये की राशि दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed