हिमाचल: कुल्लू-ग्रांफू-काजा बस सेवा शुरू

उदयपुर/रोहतांग (लाहौल-स्पीति): अटल टनल रोहतांग से होकर समुद्रतल से 15,059 ऊंचे कुंजम दर्रा होकर परिवहन निगम की कुल्लू-ग्रांफू-काजा बस सेवा रविवार से शुरू हो गई है। पहले दिन 13 सवारियों को लेकर बस कुल्लू से काजा के लिए रवाना हुई। इससे स्पीति के लोगों को जिला मुख्यालय केलांग के साथ कुल्लू-मनाली आवाजाही की सुविधा मिलेगी।  बर्फबारी के चलते पिछले 7 महीने से बंद थी बस सेवा बंद थी। सड़क बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खुलने से परिवहन निगम के केलांग डिपो ने रविवार से बस का संचालन शुरू किया है। 

कुल्लू से काजा के बीच की दूरी 224 किलोमीटर है और इसका किराया 498 रुपए होगा। यह बस काजा और कुल्लू से दोनों तरफ से सुबह 5 बजे चलेगी और दोनों तरफ बस के पहुंचने का समय शाम 4 बजे होगा। अब इस बस सेवा के माध्यम से लोग कुंजूम पास सहित कुल्लू-काजा पहुंच सकेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed