सोलन: नौणी विवि की टीचर्स एसोसिएशन ने वेतन आयोग लागू करने की मांग की; कुलपति को ज्ञापन सौंपा

सोलन: यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री टीचर्स एसोसिएशन (यूएचएफटीए) के एक प्रतिनिधिमंडल ने यूजीसी 7वें वेतन आयोग को तत्काल प्रभाव से लागू करने के संबंध में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ रमेश भारद्वाज और एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने किया। प्रतिनिधिमंडल ने वीसी को अवगत करवाया कि राज्य और विश्वविद्यालयों के अन्य सभी कर्मचारियों के लिए नया वेतन आयोग पहले ही लागू किया जा चुका है। हालांकि, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षक अभी भी यूजीसी के सातवें वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार कर रहे हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed