हिमाचल: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों-गैर शिक्षकों को चार अप्रैल तक अवकाश

हिमाचल: कांगड़ा में स्कूलों का समय बदला

हिमाचल: प्रदेश में बढ़ती गर्मी से बड़ों के साथ-साथ स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है हालांकि, मौसम विभाग ने अगले तीन बारिश और तूफान की संभावना जताई है औऱ येलो अलर्ट जारी किया है। लेकिन बढ़ती गर्मी के चलते जिला कांगड़ा में गर्मी के चलते स्कूल खोलने का समय बदला गया है। जानकारी के अनुसार, कांगड़ा में लगातार बढ़ रही गर्मी के प्रकोप के मद्देनजर अब जिलाधीश कांगड़ा ने स्कूलों की टाइमिंग में फेरबदल किया है। अब स्कूल साढ़े 9 की बजाय पौने आठ बजे खुलेंगे और तीन बजे बन्द होने की बजाय 1 बजे बन्द होंगे, ताकि दोपहर एक बजे के बाद पड़ने वाली गर्मी से बच्चों को राहत मिल सके। जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत ये बड़ा फ़ैसला लिया है। उन्होंने तमाम निजी और सरकारी स्कूलों को आदेश पारित करते हुये कहा कि 23 मई के बाद तमाम स्कूल सुबह पौने 8 बजे खोले जाएं और 1 बजे बन्द हों, इसलिये, क्योंकि दोपहर 1 बजे के बाद ही बहुत ज़्यादा गर्मी पड़ती है, जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस आदेश की अवहेलना करने वालों के ख़िलाफ़ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत ही कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed