चौपाल: आग से शिरगुल देवता का120 साल पुराना मंदिर और सेब के 800 पौधे जलकर राख

शिमला:  जिला शिमला के उपमंडल चौपाल के नेरवा के तहत ग्राम पंचायत चइंजन के छिनोग में घासनी (घास काटने की जगह) में लगी आग हवा की वजह से गांव तक पहुंच गई, जिससे भारी नुकसान हुआ है। गांव में 120 साल पुराना शिरगुल देवता का मंदिर और बगीचों में सेब के 800 पौधे राख हो गए हैं। एक किलो चांदी की मूर्ति सहित मंदिर में रखा अन्य सामान भी राख हो गया है। इस घटना में करोड़ों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका है।आग ने राम लाल के मकान को भी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed