शूलिनी विवि  में ताइवान शिक्षा केंद्र का उद्घाटन

सोलन: भारत में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र, ताइवान के राजदूत बौशुआन गेर ने छात्रों के आदान-प्रदान कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए शूलिनी विश्वविद्यालय में ताइवान के लिए शिक्षा केंद्र का उद्घाटन किया।

ताइवान के विदेश मंत्री पीटर्स चेन, सहायक प्रतिनिधि और निदेशक, शिक्षा प्रभाग, भारत में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र, शिक्षा मंत्रालय ताइवानजेन-चुन त्साई, सहायक प्रतिनिधि, ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र ने शूलिनी परिसर का दौरा किया

ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स (OIA) के निदेशक आरपी द्विवेदी के अनुसार, “एंबेसडर छात्रों और संकाय विनिमय गतिविधियों को उनकी शैक्षणिक और शैक्षिक आवश्यकताओं के आधार पर बढ़ावा देने के लिए सहमत हुए हैं।

ओआईए के सहायक निदेशक डॉ .रोजी  धांटा  ने कहा, “हम संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रमों और सम्मेलनों और अन्य शैक्षणिक आदान-प्रदान गतिविधियों के लिए मिलकर काम करेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि भारत ताइवान संबंधों को मजबूत करने के लिए भाषा सीखने और संकाय विनिमय कार्यक्रम भी शुरू किए गए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed