मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस दफ्तर की बिल्डिंग पर ग्रेनेड अटैक, पंजाब में हाई अलर्ट

पंजाब : पंजाब के मोहाली सेक्टर -77 में इंटेलिजेंस दफ्तर की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर जोरदार धमाके की आवाज सुनाई देने से हड़कंप मच गया। पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर हमले में विस्फोटक के तौर पर ट्राइ नाइट्रो टाल्यून (TNT) का इस्तेमाल हो सकता है। इसका खुलासा पंजाब के DGP वीके भावरा ने किया। हमले के बाद मीडिया से बातचीत में DGP ने कहा कि हेडक्वार्टर पर प्रोजेक्टाइल से हमला किया गया है। जिस वक्त हमला हुआ, कमरे में कोई नहीं था। इसका इंपैक्ट भी दीवार पर आया है। इस मामले में आतंकी हमले के एंगल पर DGP ने कहा कि अभी इसकी जांच की जा रही है। DGP वीके भावरा ने कहा कि इस हमले से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कम दूरी से यह हमला किया गया है। इस हमले के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट (high alert) कर दिया गया है। मोहाली और उससे जुड़े चंडीगढ़ के बॉर्डर पर लगातार चेकिंग की जा रही है और पाबंदी बढ़ा दी गई है।

रक्षा विशेषज्ञ भी मान रहे हैं कि अगर विस्फोटक सीधे कमरे में जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध हिरासत में लिए हैं।

DGP ने कहा कि पुलिस को बड़ी लीड मिली हैं। जल्द ही पूरे केस को सॉल्व कर लिया जाएगा।

मोहाली में इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर यह हमला सोमवार शाम 7.45 बजे हुआ। तब तक कर्मचारियों की छुट्‌टी हो चुकी थी। वहां से तमाम बड़े अफसर और कर्मचारी घर जा चुके थे। वहीं जिस वक्त हमला हुआ, सिर्फ नाइट ड्यूटी वाली टीम ही मौजूद थी। हेडक्वार्टर के पास एक प्राइवेट हॉस्पिटल और स्कूल भी है। बगल में ही मोहाली के SSP का भी ऑफिस है।

घटना की सूचना मिलते ही पंजाब के सीएम भगवंत मान ने डीजीपी से पूरे मामले की जानकारी ली और जांच के आदेश दिए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed