हिमाचल: प्रदेश के डीजीपी कुंडु संक्रमित, संजय कुंडू के स्वस्थ होकर लौटने तक अनुराग गर्ग संभालेंगे जिम्मेदारी

हिमाचल प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित, सभी इंटर स्टेट बॉर्डर सील

हिमाचल : प्रदेश के कांगड़ा जिला के धर्मशाला विधानसभा परिसर के गेट के बाहर खालिस्तान के झंडे लगने के बाद हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश की सीमाएं सील करने का आदेश दिया है। होटल, सराय और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस नजर बनाए हुए है।

डीजीपी संजय कुंडू ने प्रदेश में स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट, बम निरोधक दस्ता और क्विक रिएक्शन टीम को भी हाई अलर्ट के आदेश दिए हैं। रात्रि गश्त को सख्ती से अमल में लाया जा रहा है। बांध परियोजनाओं की सुरक्षा कड़ी होगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सरकारी भवनों पर भी गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक ने सरकारी, अर्द्धसरकारी बैंकों इत्यादि के रात्रि चौकीदारों को भी सलाह दी है कि कुछ संदिग्ध लगे तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी जाए।

डीजीपी संजय कुंडू ने प्रदेश में स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट, बम निरोधक दस्ता और क्विक रिएक्शन टीम को भी हाई अलर्ट के आदेश दिए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed